गौतम अदाणी ने ‘राइजिंग नॉर्थईस्ट इन्वेस्टर्स समिट’ में की बड़ी घोषणा
_____________संवाददाता | संजय ओझा
गुवाहाटी | 23 मई 2025:
पूर्वोत्तर भारत के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए अदाणी समूह ने आगामी दस वर्षों में क्षेत्र में ₹1 लाख करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। यह घोषणा ‘राइजिंग नॉर्थईस्ट इन्वेस्टर्स समिट’ के दौरान अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने की।
यह निवेश स्मार्ट एनर्जी, हाईवे निर्माण, डिजिटल कनेक्टिविटी, लॉजिस्टिक्स, और स्किल डेवलपमेंट जैसे प्रमुख क्षेत्रों में किया जाएगा।
गौतम अदाणी का बयान
गौतम अदाणी ने अपने संबोधन में कहा:
“पिछले दशक में पूर्वोत्तर भारत की पहाड़ियों और घाटियों में भारत के विकास का एक नया अध्याय लिखा जा रहा है। विविधता, जिजीविषा और असीम संभावनाओं से भरी यह धरती अब आर्थिक और रणनीतिक उन्नति का केंद्र बन चुकी है।”
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक्ट ईस्ट” विजन की भी सराहना करते हुए कहा कि:
“’एक्ट ईस्ट, एक्ट फास्ट, एक्ट फर्स्ट’ का मंत्र इस क्षेत्र के विकास की नींव बना है। प्रधानमंत्री की 65 यात्राएं और ₹6.2 लाख करोड़ का निवेश, जिसमें 16,000 किलोमीटर सड़क नेटवर्क शामिल है, इस परिवर्तन को गति दे रहा है।”
निवेश के मुख्य क्षेत्र
- स्मार्ट एनर्जी
- हाईवे और इंफ्रास्ट्रक्चर
- डिजिटल कनेक्टिविटी
- लॉजिस्टिक्स नेटवर्क
- कौशल विकास (Skill Development)
अदाणी समूह की इस पहल से पूर्वोत्तर भारत में रोजगार के अवसरों में इजाफा होगा और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।