_______गुड्डू पांडे / संवाददाता
रामगढ़। विश्व ब्राह्मण संघ झारखंड प्रदेश अध्यक्ष एवं विप्र फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री प्रदीप कुमार शर्मा के नेतृत्व में 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद, स्मृति-शेष दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पैतृक गांव नेमरा पहुँचा।
प्रतिनिधिमंडल ने गुरुजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

इस अवसर पर प्रदीप शर्मा ने कहा कि गुरूजी का जाना झारखंड की अपूरणीय क्षति है। उनके संघर्ष, त्याग और योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। हम उनके बताए मार्ग पर चलकर उनके सपनों को साकार करेंगे, यही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर गहरी संवेदना प्रकट की। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय, महासचिव अरुण बनर्जी, कोषाध्यक्ष गोकुल शर्मा, जिला संगठन मंत्री भूपेश मनी तिवारी, जिला प्रवक्ता अनुज तिवारी, जिला महासचिव अनिल त्रिपाठी, जिला संरक्षक सुरेंद्र पांडेय, जिला सचिव नवीन पांडेय, बरकाकाना अध्यक्ष अनन्त लाल उपाध्याय, बीरेन्द्र पांडेय, शम्भु झा, प्रमोद तिवारी, मुना मिश्रा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
श्रद्धांजलि के उपरांत रामगढ़ बिजूलिया स्थित जलाराम बप्पा मंदिर में बैठक कर दिवंगत आत्मा के लिए सामूहिक रूप से मौन रखा गया और ‘ओम शांति’ का उच्चारण किया गया।