________ संवाददाता : गुड्डू पांडे

पतरातु — पीटीपीएस पतरातु स्थित विधायक आवासीय परिसर में बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी के मार्गदर्शक और पिताजी, स्व. रीझूनाथ चौधरी की 11वीं पुण्यतिथि पर एनडीए कार्यकर्ताओं द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा पतरातु मंडल अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि और जिला पार्षद राजाराम प्रजापति ने की, जबकि संचालन मुखिया किशोर कुमार महतो ने किया। इस दौरान पतरातु और रामगढ़ क्षेत्र में “झारखंड आंदोलनकारी रीझूनाथ चौधरी अमर रहें” के नारों से माहौल गूंज उठा।

इस अवसर पर विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा, “मेरे जीवन की हर सफलता में पिताजी के मार्गदर्शन का बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने सदैव जनता की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया और अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद की। उनका संघर्ष, प्रेम और त्याग ही मेरी असली पूंजी है। उनकी प्रेरणा और आशीर्वाद से मुझे और क्षेत्र को दिशा मिलती है।”

उन्होंने आगे कहा, “पिताजी का अनुशासन, दृढ़ विश्वास, निरंतर प्रयास और कड़ी मेहनत से भरा व्यक्तित्व मुझे जन सेवा के लिए प्रेरित करता है। आज उनके आशीर्वाद से मैं बड़कागांव विधायक के रूप में सेवा कर रहा हूं। भले ही आप भौतिक रूप से मेरे साथ नहीं हैं, लेकिन आपके विचार मुझे सदैव ऊर्जा देते हैं। पुण्यतिथि पर आपके चरणों में कोटि-कोटि नमन, वंदन और श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।”

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सिद्धनाथ सिंह, जयनंदन शर्मा, भुवनेश्वर ठाकुर, भाजपा के वरिष्ठ नेता योगेश दांगी, भुरकुंडा मंडल अध्यक्ष सतीश मोहन मिश्रा, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष वारिस खान, अमरेश सिंह, गणेश कुमार ठाकुर, पंकज गुप्ता, नंदकिशोर महतो, पीबीयूएनएल से एचआर हेड जियाउर रहमान, नवीन कुमार, अल्ट्राटेक के एचआर देवजीत डे, भुनेश मिश्रा, आजसू जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी, आजसू प्रखंड अध्यक्ष गंगाधर महतो, अशोक पाठक, नित्यानंद कुमार, राहुल रंजन, वीरेंद्र झा, रघुवीर महतो, बृजेश सिंह, राजू कुमार, जानकी मुंडा, लक्ष्मीकांत महतो, राजेश मंडल, द्वारिका प्रसाद, कोलेश्वर महतो, भुनेश्वर महतो, टिकेश्वर महतो, मोहित कुमार, कैलाश महतो, उमेश महतो, नागेश्वर महतो सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *