हजारीबाग : टीम कंट्री रोड्स फिल्म के बैनर तले बनी लघु फिल्म “सुरुजमुखी” का प्रीमियर शो हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ॰ कृष्ण कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में 6 अगस्त को विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के आर्यभट्ट सभागार में आयोजित किया गया था। फिल्म को देखने के बाद कुलपति प्रो॰ (डॉ॰) चंद्र भूषण शर्मा काफी प्रभावित हुये और प्रोत्साहन स्वरूप फिल्म के निर्देशक सुमित कुमार सिन्हा को शांति उपेंद्र फाउंडेशन फॉर डेवलपमेंट इनेशियेटिव के अंतर्गत 1 लाख रुपये का चेक दिया । फिल्म के अभिनेता मुकेश राम प्रजापति, राकेश बाबू, विशाल कुमार, अनुपम कुमार, श्वेता भारती, संतोष रॉय, आलोक यादव, मिथलेश कुमार एवं फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े सूरज कुमार, प्रतीक, श्रीकांत डूबे और सुभी तन्वी काफी खुश व उत्साहित हैं । वहीं निर्देशक सुमित कुमार सिन्हा ने कहा कि हम इस पैसे से आगे और बेहतरीन काम करेंगे ।
