रामगढ़ : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के रामगढ़ जिला संगठनात्मक चुनाव 2025–2028 के तहत मोहम्मद गुलजार अंसारी को एक बार फिर जिला अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। उनकी नियुक्ति डीआरओ आबिद अली की रिपोर्ट एवं अनुशंसा के आधार पर प्रदेश एसआरओ गिरधारी और एएसआरओ झारखंड जब कलामुद्दीन खान की उपस्थिति में की गई। साथ ही प्रखंड अध्यक्षों एवं वरिष्ठ नेताओं की लिखित सहमति भी प्राप्त हुई।
मोहम्मद गुलजार अंसारी के दोबारा जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर राजद कार्यकर्ताओं में उत्साह और हर्ष का माहौल देखा गया।
इस अवसर पर अंसारी ने कहा, “राजद संगठन का अनुशासन और विस्तार मेरी प्राथमिकता रहेगी। मैं गरीब, दलित और कमजोर वर्गों की आवाज बनकर उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ता रहूंगा।” उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, विस्थापितों और प्रभावित रैयतों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। साथ ही जल, जंगल और जमीन की रक्षा तथा प्रदूषणमुक्त रामगढ़ के लिए राजद बैनर तले आंदोलन चलाया जाएगा।
इस महत्वपूर्ण घोषणा की जानकारी राजद झारखंड प्रदेश के वरिष्ठ नेता भानु प्रताप यादव और राजद मांडू प्रखंड अध्यक्ष नरेश हेंब्रोम ने संयुक्त रूप से दी।