भारत में दुर्गा पूजा का उत्साह हर वर्ष देखने को मिलता है, भक्तों को वर्षो से इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है। वर्ष 2024 की बात करें तो नवमी तिथि प्रारंभ शुक्रवार 11 अक्टूबर दोपहर 12:06 बजे।नवमी तिथि समाप्त 12 अक्टूबर 2024 सुबह 10:58 बजे।
हिंदुस्तान के सभी राज्यों में दुर्गापूजा के मद्देनजर भव्य पंडाल और सजावट की गई है। भक्तों को कोई दिक्कतों का सामना न करना पड़े इस चलते जगह जगह कमिटी के सदस्य, वोलेंटियर अपनी भागीदारी निभा रहें है, जगह जगह सहायता कैंप भी लगाए गए है, मेडिकल किट सहित सुरक्षा के मद्दे नजर सभी राज्यों की पुलिस अलर्ट है किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए।