दुलमी (रामगढ़) |
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के बोरवा टोला स्थित मानसरोवर में एक भव्य पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पंचायत की मुखिया रंजू देवी और उप मुखिया प्रतिनिधि मृत्युंजय महतो ने पौधारोपण कर पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दीं और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

इस अवसर पर मृत्युंजय महतो ने कहा कि धरती की सुरक्षा के लिए पेड़ लगाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने लोगों से सादा जीवन, आस्तिक सोच और शाकाहारी भोजन अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि विकास की होड़ में प्रकृति का ह्रास हो रहा है, जिससे मौसम चक्र प्रभावित हो रहा है और इसका सीधा असर जनस्वास्थ्य पर पड़ रहा है।

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसका संरक्षण भी करना चाहिए

इस मौके पर पंचायत सेवक ममता कुमारी, प्रखंड आवास कोऑर्डिनेटर अजय जी, वार्ड सदस्य ठाकुरदास महतो, सद्दाम अंसारी, धोराई महतो, छोटेलाल महतो, परमेश्वर महतो, प्रदीप कुमार सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

______ संवाददाता: निकहत नजमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *