रामगढ़ नगर परिषद कार्यालय से समाजसेवी रवि कुमार,ग्राम- धनहारा, वार्ड नं-01 भरेचनगर निवासी ने जनसूचना अधिकारी (RTI) 2005 कानून के तहत दिनाँक- 19/07/2024 को छः बिन्दुओ पर सूचना माँगा है। कार्यालय द्वारा लगभग 7500 के प्रति पृष्ट (दो) रूपये के दर से कुल राशि 15000/- (पंद्रह हजार) रूपये माँग किया गया जो कि दिनाँक – 07/12/2024 को राशि जमा कर दिया। बावजूद उन्हें अधूरा और गलत सूचना दिया गया। सूचना के जानकारी लेने के लिए समाजसेवी रवि कुमार ने नगर परिषद कार्यालय पहुँचा पूछ-ताछ के दौरान नगर परिषद के सिटी मैनेजर प्रेम प्रकाश ने कार्यालय के ऊपर से धकल देने का धमकी दिया है साथ ही कार्यालय नही आने के धमकी भी दिया है। पूर्व में भी जन सूचना पदाधिकारी द्वारा सूचना वापस लेने के लिए दबाव बनाया गया है जिसे लेकर उपायुक्त चंदन कुमार से मिलकर शिकायत दर्ज कराया है। मौके पर समाजसेवी रवि कुमार ने कहा कि नगर परिषद के अफसर से लेकर सभी कर्मचारियों का मन बढ़ा हुआ है। अधिकारी किसी लोगों के बात नहीं सुनता चाहे जन प्रतिनिधि हो या जनता । साथ ही होल्डिंग टैक्स की सीबीआई जांच के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं – शहरी आवास, सड़क, नाली, तालाब, भवन, जलमीनार, खेल मैदान सभी का सीबीआई जाँच कराएंगे। जनता के टैक्स के पैसों को व्यर्थ नहीं जाने देंगे।

आशीष कु.मुखर्जी / सरहुल न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *