रांची: जनता मज़दूर संघ ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को दी श्रद्धाजंलिडकरा/खलारी: देश के श्रमिक आंदोलन में हिंद मजदूर सभा का अग्रिणी भूमिका रहा है.यह संगठन प्रबंधन और ट्रेड यूनियन को पक्ष-विपक्ष के रूप में नहीं मानकर उद्योग के विकास के लिए साथ मिलकर काम करने में विश्वास रखती है इसलिए एचएमएस देश के कई औद्योगिक क्षेत्र में नंबर-वन ट्रेड यूनियन है.उक्त बातें कोयलांचल के वरिष्ठ पत्रकार मुक्तिनाथ गिरी ने कही.वे रविवार को डकरा जनता मजदूर संघ कार्यालय में एचएमएस के 77 वें स्थापना दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कोयला क्षेत्र में इनसे जुड़े कई श्रमिक संगठन काम कर रही है और सभी अपना साकारात्मक योगदान कंपनी के लिए दे रहे हैं.स्थापना दिवस सादगी पूर्ण रूप से मनाया गया . एचएमएस के झारखंड कोषाध्यक्ष सह अध्य्क्ष सीसीएल जनता मज़दूर संघ कमलेश कुमार सिंह बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी के बाद एक स्वतंत्र, स्वालंबी एवं प्रजातांत्रिक केन्द्रीय श्रमिक संगठन की आवश्यकता को महसूस करते हुए बड़े समाजवादी सोंच के नेताओं ने इसका गठन किया.इस संगठन ने हमेशा अपने को सभी राजनीतिक दलों से दूर रखते हुए सिर्फ मजदूरों के कल्याण और उधोग के विकास को प्राथमिकता दी.उन्होनें कहा कि आज का दिन मजदूर और उधोग के सर्वांगीण विकास का शपथ लेने का दिन है. कार्यक्रम को गोल्टेन प्रसाद यादव, बुटन चौहान, गुल्फ़ी देवी ने भी संबोधित किया.इसके पहले कमलेश सिंह ने मुक्तिनाथ गिरी को शाॅल ओढ़ाकर और श्रीफल भेंटकर स्वागत किया. कार्यक्रम के शुरुआत में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को एक मिनट का मौन रख कर भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित किया गया.दीप प्रज्वलित कर स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत की गई. अध्क्षता गोल्टेन प्रसाद यादव, संचालन डीपी सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन आनंद कुमार पांडेय ने किया.इस अवसर पर अजय चौहान.अमिताभ बच्चन, बूटन चौहान. सुधीर कुमार चौहान. ओम प्रकाश शर्मा अमिताभ चौहान. तपेश्वरकुमार यादव. टेकलाल महतो. राजनाथ पहन. शंकर साव. राजेश सिंह. अर्जुन ठाकुर. नबी मियां. कुल्फी देवी. कृष्णा कुमार. बिलासो देवी। बिरजू लोहार. विकास कुमार महतो. विजय कुमार सेठी. अमृत मोची. पवन कुमार. गणेश राम. राजेंद्र साहू. चंद्रभूषण सिंह. रामेश्वर यादव.अजय सिंह. सुनील कुमार. विकास कुमार. शंकर चौहान.संजय कुमार.भुवन भुइयाँ. जेठू महतो. विनोद मिंज आदि मौजूद थे.

संजय ओझा/सरहुल न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *