रांची: उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार नर्सरी प्रबंधन एवं खेती सह बागवानी व्यवसाय को बढ़ाने के लिए दिनांक 16-12-2024 से 25-12-2024 तक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

जिसमें आज दिनांक 25 दिसंबर 2024 को SBI RSETI , बाढू चौक, प्रखण्ड- कांके, रांची में दस दिवसीय सब्जी नर्सरी प्रबंधन एव खेती सह बागवानी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन संस्थान में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, श्री निशिकांत नीरज, (डी.पी.एम. JSLPS, रांची) के द्वारा 32 प्रशिक्षणार्थीयों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य नर्सरी प्रबंधन एवं खेती सह बागवानी व्यवसाय को बढ़ाने के लिए था। जो दिनांक 16-12-2024 से 25-12-2024 तक किया गया था। समापन कार्यक्रम में, श्री निशिकांत नीरज ने कहा की प्रशिक्षण लेने से ही व्यक्ति उद्यमशील बन सकता है और अपने जीवन यापन के स्तर को बढ़ा सकता हैं। प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक, श्री रणजीत कुमार झा ने कहा की यहाँ किसी भी तरह के प्रशिक्षण में 18 वर्ष से 45 वर्ष तक के कोई भी व्यक्ति भाग ले सकते है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अवधी में यहाँ रहने और खाना निःशुल्क है। यहाँ 64 प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाते है। इस कार्यक्रम में डीएम स्किल, श्री शिव रमन संकाय सदस्य, श्री बीरवल कुमार, श्री इन्द्रजीत कुमार एवं समस्त संस्थान के सदस्य भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *