राँची पटना मुख्य मार्ग रामगढ़ जिला के कुजू ओपी क्षेत्र के नया मोड़ के पास असंतुलित टियागो कार ने पानी पटाने वाली ट्रेक्टर को टक्कर मारा । जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और चार लोग घायल हो गया ।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कार संख्या BR 02 A 2462 हजारीबाग से रांची की ओर जा रहा था । इसी बीच कुजू नया मोड़ के पास कार असंतुलित होकर एन एच 33 के डिवाइडर में लगे फूलों और पौधे में पानी पटा रहे टंकी वाले ट्रेक्टर संख्या जेएच 1ए एन 6085 को सीधी टक्कर मारी । इस घटना में कार में सवार तीन लोग और पानी पटा रहे एक मजदूर घायल हो गए । घटना के बाद कुछ देर तक एन एच 33 सड़क अवरुद्ध हो गया । मौके पर भी कुजू पुलिस पहुंचकर जाम को हटाया । वही घायल लोगों को स्थानीय लोगों और पुलिस के द्वारा सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया गया ।
आशीष कुमार मुखर्जी/ सरहुल न्यूज़