रामगढ़ : महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक झारखंड के आदेश पर आम नागरिकों के शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निवारण हेतु झारखण्ड पुलिस की अनूठी पहल के तहत कल 22 जनवरी को 11:00 बजे से छावनी फुटबॉल मैदान रामगढ़ में “जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें रामगढ़ जिला के आम नागरिक उपस्थित होकर अपना शिकायत दर्ज करवा सकते है l जिसका निष्पादन त्वरित गति से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के दौरान ही किया जाएगा । जिन शिकायतों और समस्याओं का निष्पादन कार्यक्रम के दौरान नहीं किया जा सकेगा l उन्हें एक निर्धारित समय बताया जाएगा उस निर्धारित समय अवधि के अन्दर प्राप्त शिकायतों का निष्पादन किया जाएगा। साथ ही रामगढ़ पुलिस द्वारा निर्गत मोबाईल नं0-9162388444 एवं Email id- janshikayat- rgh@jhpolice.gov.in पर रामगढ़ जिले की आम जनता अपनी शिकायतों / समस्याओं को साझा कर सकतें हैं।

संवाददाता आशीष मुखर्जी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *