उपायुक्त ने कट ऑफ डेट में लंबित आवेदनों का वेरिफिकेशन पूरा करने का दिया निर्देश

प्रत्येक अंचल में होगी जिलास्तरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति

रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निदेशानुसार जिला के सभी अंचलों में 10 डिसिमल तक के लंबित म्यूटेशन के आवेदनों की सूची तैयार कर ली गई है। कैंप लगाकर म्यूटेशन के लंबित मामलों के निष्पादन के लिए उपायुक्त द्वारा बिना आपत्ति 30 दिन और आपत्ति के साथ 90 दिन के म्यूटेशन के मामलों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया था। जिला के सभी अंचल अधिकारियों के साथ आज दिनांक 20.01.2025 करे ऑनलाइन मीटिंग करते हुए उपायुक्त ने कैंप के माध्यम से लंबित म्यूटेशन के मामलों के निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। समाहरणालय अवस्थित एनआईसी सभागार में आयोजित बैठक में अपर समाहर्त्ता, रांची राम नारायण सिंह, उप समाहर्त्ता भूमि सुधार मुकेश कुमार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

कट ऑफ डेट में लंबित आवेदनों का वेरिफिकेशन पूरा करें : उपायुक्त

सभी अंचलों में 10 डिसिमल तक के बिना आपत्ति 30 दिन और आपत्ति के साथ 90 दिन के म्यूटेशन के लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त द्वारा सभी अंचल अधिकारियों को कट ऑफ डेट में वेरिफिकेशन सुनिश्चित करने के निर्देश गए। सभी अंचलों में म्युटेशन के लंबित आवेदनों और कर्मचारियों की उपलब्धता के अनुसार उपायुक्त के निदेशानुसार कट ऑफ डेट तय की गई है। निर्धारित कट ऑफ डेट में आवेदन के वेरिफिकेशन के बाद आनेवाले रविवार को कैंप लगाकर म्यूटेशन के मामलों का निष्पादन किया जायेगा ताकि अन्य कार्य दिवस में कार्य प्रभावित न हो।

हर अंचल के लिए होगी वरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति

रांची उपायुक्त ने कहा कि हर अंचल में 10 डिसिमल तक के लंबित मामलों के जल्द निष्पादन के लिए जिलास्तरीय वरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी अंचल से किसी तरह की शिकायत ना आए यह सभी अंचल अधिकारी सुनिश्चित करें, जहां अन्य दस्तावेज की आवश्यकता हो वहां आवेदक को नोटिस दें सीधे म्यूटेशन रिजेक्ट ना करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *