रामगढ़ : पुलिस को सूचना मिली कि रामगढ़ सिद्धू कानू मैदान के पीछे कुलदीप साव नामक व्यक्ति के मकान में किसी व्यक्ति को अपहरण कर रखा गया है । जिस पर पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उक्त मकान पर छापा मारा गया जहां से दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया । इसी क्रम में अपहृत ने हल्ला करते हुए खिड़की से बोला कि मुझे इन दोनों ने किडनैप करके रखा हुआ है मुझे बचाइए । पुलिस के द्वारा किडनैप किए हुए व्यक्ति धनंजय सिंह को छुड़ाया गया । पूछताछ में एक अपहरणकर्ता अमित कुमार ने बताया कि धनंजय सिंह ने 2017 में उनसे दो लाख रु लिया था । जो वापस नहीं कर रहा था । पैसा जब नहीं मिला तो 18 जनवरी को उसे व्यापार का झांसा देकर बुलाया गया और अपने एक सहयोगी रवीश मुंडा के साथ मिलकर स्कॉर्पियो से उसका किडनैप कर कुलदीप साव के मकान में रखे थे । और पिस्टल दिखाकर पैसा के लिए दबाव बनाया जा रहा था । और इसी बीच फोन पे के माध्यम से ₹50 हजार रु ट्रांसफर भी करवाया । और रस्सी से हाथ पैर बांधकर रख दिया । इसी बीच धनंजय कुमार किसी प्रकार हाथ का खिड़की खोला और खिड़की से राह में जा रहे लोगों को आवाज देकर कहा कि मुझे किडनैप किया गया है पुलिस को खबर कर दीजिए । पुलिस को सूचना प्राप्त होते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत व्यक्ति को बरामद कर लिया । अपहरण कर्ताओं के पास से एक पिस्टल , छह जिंदा गोली , नशा में प्रयुक्त होने वाला रीडोफ इंजेक्शन , लैपटॉप , अपहरण में प्रयुक्त स्कॉर्पियो और मोबाइल बरामद किया गया । इस संबंध में 19 जनवरी को पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दिया ।

संवाददाता । आशीष मुखर्जी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *