रामगढ़ /कुजू : बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल सवार और बिना सीट बेल्ट लगाये चलने वाले चार पहिया वाहन चालको के साथ रामगढ़ पुलिस ने दिखाई गांधीगिरी । वाहन चालकों को फूल माला पहनकर और गुलाब देकर गलती न करने का लिया संकल्प ।

झारखंड की रामगढ़ जिले में इन दोनों राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सड़क सुरक्षा को लेकर कई प्रकार के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं । शनिवार को रामगढ़ जिला के कुज्जू ओपी क्षेत्र अंतर्गत नया मोड़ में कुजू पुलिस के द्वारा संदेश दिया गया कि सुरक्षित यात्रा करना है तो यातायात नियमों का पालन करना होगा ।
मौके पर पुलिस प्रशासन जन प्रतिनिधि और समाजसेवियों ने भाग लेकर बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चालकों बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन के चालको और ओवरलोडिंग चलने वाले चालकों को फूल माला पहनाया और गुलाब दिया साथ ही सभी को यातायात नियमों के पालन करने का संकल्प कराया । इस मौके पर कुज्जू एस आई रोशन कुमार , एस आई आशीष कुमार गौतम , पैंथर रविकांत सिंह , समाजसेवी सह वरिष्ठ पत्रकार धनेश्वर प्रसाद ,कुजू दक्षिणी मुखिया राकेश कुमार रॉक , कुज्जू पश्चिमी पंचायत समिति सदस्य संतोष कुमार मेहता सहित कुजू पुलिस के जवान मौजूद थे ।
संवाददाता, आशीष कुमार मुखर्जी