दुलमी, रामगढ़ : भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय के तत्वधान में शुक्रवार को नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा गोला, चितरपुर, दुलमी प्रखंड के बालक एवं बालिकाओं का खेलकूद का आयोजन किया गया। बालक वर्ग के लिए फुटबॉल 400 मीटर दौड़ और लॉन्ग जंप व बालिकाओं के लिए कबड्डी 200 मीटर दौड़ एवं लॉन्ग जंप का आयोजन किया गया। कबड्डी में चितरपुर की टीम प्रथम व दुलमी की टीम द्वितीय स्थान पर रही। 200 मीटर बालिकाओं के दौड़ में भारती कुमारी प्रथम, रूपा कुमारी द्वितीय और काजल कुमारी तृतीय स्थान पर रही। 400 मिटर बालक दौड़ में रौशन बेदीया प्रथम, आशीष कुमार द्वितीय, व विकाश महतो तृतीय स्थान पर रहे। वहीं फुटबॉल के खेल में दुलमी की टीम विजेता और गोला की टीम उपविजेता रही। कार्यक्रम के पश्चात सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र के युवा कार्यकर्ता नितेश कुमार मोदी व संचालन राजू कुमार महतो ने किया। खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए मुखिया रविंद्र महतो ने बताया कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल बहुत ज़रूरी हैं। यह हमारी शिक्षा का एक महत्वपूर्ण कारक है। इसका उद्देश्य मानसिक, नैतिक और शारीरिक विकास के सर्वांगीण विकास में है। नेहरू युवा केंद्र संगठन के युवा कार्यकर्ता नितेश ने बताया कि खेल से आत्मसम्मान, सामाजिक संपर्क और जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण बेहतर होता है व खेल से ऊर्जा और शक्ति मिलने के साथ-साथ चरित्र का निर्माण होता है। जिससे हम अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित होते हैं। कार्यक्रम में दुलमी पंचायत के मुखिया रविंद्र कुमार महतो,समाजसेवी प्रदीप कुमार महतो,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुदीप कुमार,नगर मंत्री सचिन कुमार, विनय कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार पटेल, सुभाष महतो , शिशू , आनंद आदि के साथ सैकड़ों की संख्या में दर्शक खेल देखने को उपस्थित रहे।

संवाददाता, निकहत नजमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *