कुजू : रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र के आरा स्थित लक्ष्य कोल प्राइवेट लिमिटेड के दफ्तर व मकान में 36 घंटे तक जीएसटी विभाग जमशेदपुर की टीम ने छापेमारी किया । लक्ष्य कोल प्राइवेट लिमिटेड के संचालक संदीप साहू पर आरोप था कि 100 करोड रुपए की जीएसटी चोरी की है । साथ ही अपने परिवार के सभी सदस्य सहित अपने कर्मचारियों के नाम से पूरे देश में 25 से 30 अन्य फर्जी कंपनियां खोलकर चला रहा है, इसमें लगातार जीएसटी की चोरी की जा रही है साथ ही कुजू स्थित रेलवे साइडिंग के समीप कोयला डंप यार्ड भी बनाया है उसे भी फर्जी ढंग से चलाया जा रहा है ।

मौके परजीएसटी टीम के अधिकारियों से बात करने पर बताया कि संचालक संदीप साहू के पिता बालेश्वर साहू व अन्य लोगों से पूछताछ की गई है। जीएसटी टीम के एक अधिकारी ने बताया कि यह मामला करीब 9 से 10 करोड़ रूपयो की जीएसटी चोरी की है 100 करोड़ की नही है।वही इस मामले में संचालक संदीप साहू की पत्नी प्रिया गुप्ता ने बताई कि मेरे हस्बैंड पर गलत आरोप लगाया जा रहा है मेरे हस्बैंड जिनसे कोयला लेते थे उनका जीएसटी गलत उसकी जांच चल रही है उसकी जांच पूरी हो जायेगी तो पता चल जायेगा 100 करोड़ का कोई मामला नहीं है। 9 से 10 करोड़ का मामला है।

यह छापेमारी जमशेदपुर जीएसटी संयुक्त निर्देशक सार्थक सक्सेना के नेतृत्व में चली इस दौरान जांच में टीम ने कई दस्तावेज समेत मोबाइल लैपटॉप को जब्त किया गया। यह छापेमारी बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार रात 8 बजे तक चली इस दौरान लक्ष्य कोल प्राइवेट लिमिटेड के संचालक संदीप साहू वहां मौजूद नहीं थे । अधिकारी बुधवार रात 8:00 बजे जांच प्रक्रिया पूरी कर वापस लौट गए ।
संवाददाता, आशीष मुखर्जी