रामगढ़ /कुजू : जिला के कुजू ओपी क्षेत्र के बोंगावार में पेड़ के टहनी रस्सी के फांसी के फंदे से झूलता 18 वर्षीय युवक सूरज मुंडा का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । मौके पर कुजू पुलिस पहुंच कर छानबीन में जुट गई ।

वही इस मामले को लेकर मृतक के परिजन अपनी गोतिया रिश्तेदारों पर हत्या की आशंका जताई । इस संबंध में परिजनों ने बताया कि सूरज मुंडा पिता स्वर्गीय हरिया मुंडा पांच भाइयों में सबसे छोटा था। विगत 15 दिन पहले जमीन विवाद को लेकर रिश्तेदार और गोतिया लोगो के साथ झगड़ा और बकझक हुआ था । आज रात 9:00 बजे तक घर में देखा गया था इसके बाद वह घर से बाहर कहां था किसी को मालूम नहीं । सुबह में उसके घर के पीछे पेड़ में युवक सूरज मुंडा का शव रस्सी के सहारे झूलता मिला । जिसकी खबर आसपास की क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और मौके पर सैकड़ो लोग जमा हो गए । पुलिस की सूचना के बाद कुजू ओपी प्रभारी मोहम्मद नौशाद पुलिस बल के साथ पहुंचकर शव को उतारा और आवश्यक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ भेज दिया । वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है । इस संबंध में ओपी प्रभारी मोहम्मद नौशाद ने कहा कि ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया डॉक्टरी जांच के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है ।
आशीष मुखर्जी / सरहुल न्यूज़