मांडू ,रामगढ़ : झारखंड में लगातार ठंड बढ़ रही है और रामगढ़ जिला में न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस तक मापी गई । लगातार ठंड को बढ़ते देख जिला परिषद सदस्य मांडू भाग 3 दयामंती देवी के द्वारा मांडू प्रखंड के विभिन्न पंचायत में जरूरतमंदों के बीच 210 कंबल बांटे गए । इस मौके पर दयामंती देवी ने बताया कि सरकार के द्वारा कंबल वितरण हेतु 60 कंबल दिया गया था परंतु जरूरतमंद ज्यादा था जिसको देखते हुए 150 कंबल अपनी ओर से भी मिलकर वितरण किया है । आगे भी जैसी आवश्यकता होगी और लोगों को कंबल वितरण किया जाएगा । कंबल मिलने से गरीबों के चेहरे पर मुस्कान देखी गई । इस मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि ज्योतेंद्र प्रसाद साहू , ओरला मुखिया गुड़िया देवी , आंगनबाड़ी सेविका आशा नागुड़वार ,सहिया विमला देवी , समाजसेवी झुनिलाल नायक सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
संवाददाता . आशीष कु. मुखर्जी