रांची: भारत सरकार के केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ ने फुटपाथ दुकान को हटाने के पूर्व दुकानदारों को पुनर्वास करने की बात प्रशासन से की है ।
सांसद ने कहा कि, 2016 में नगर निगम के द्वारा सर्वे कराया गया था जिसमें रांची के विभिन्न जगहों पर 5901 वेंडर लाइसेंस निर्गत किए गए थे।
सर्वे के मुताबिक जहां पर वेंडर अपनी दुकान लगाकर व्यापार कर रहे हैं, वहां से हटाने पर उन्हें दूसरी जगह स्थान मुहैया कराई जाएगी। परंतु प्रशासन द्वारा अभी अतिक्रमण के नाम पर दुकान उजाड़े जा रहे हैं । बिना नोटिस के दुकानदारो को बिना समय दिए दुकान हटा दिए जा रहे हैं, ।
छोटे-छोटे वेंडर को प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लोन भी मुहैया कराया गया है।हजारों वेंडर चलने वाले लोन लेकर व्यापार कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं।
संवाददाता . संजय ओझा