कुजू/रामगढ़ : लगातार रामगढ़ जिला में बढ़ रही घटनाओं को लेकर पुरी पुलिस के लिए सर दर्द बनी हुई थी। जिसको लेकर एसपी रामगढ़ अजय कुमार ने साफ शब्दों में कहा था कि जो भी अपराधी है झारखंड छोड़कर चले जाएं । पुलिस को सूचना मिली की तीन अपराधी किसी घटना को अंजाम देने वाले हैं । जिस पर संज्ञान लेते हुए रामगढ़ पुलिस और हजारीबाग पुलिस पीछा करते हुए कुजू ओपी क्षेत्र के मुरपा मांझी टोला जंगल के पास घेर लिया ।

अपराधी मोटरसाइकिल छोड़कर जंगल में घुस गए और पुलिस पर फायरिंग करने लगी । जिस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोली चलाई और इस एनकाउंटर में एक अपराधी राहुल तुरी उर्फ आलोक तुरी को मार गिराया

एक अपराधी आकाश करमाली को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक अपराधी भागने में सफल रहा । बताते चलें राहुल तुरी उर्फ आलोक तुरी पर हत्या लेवी से जुड़े दर्जनों मामले दर्ज हैं । हाल में ही विस्थापित नेता संतोष सिंह हत्याकांड में भी राहुल तुरी की तलाश थी । जानकारी के अनुसार रामगढ़ एसपी और हजारीबाग एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि मोस्ट वांटेड कुख्यात अपराधी राहुल तुरी उर्फ आकाश तुरी अपने साथियों के साथ मुरपा क्षेत्र में बाइक से किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा हुआ है । सूचना के आधार पर रामगढ़ एसपी पुलिस बल के साथ और हजारीबाग एसपी चरही थाना प्रभारी व पुलिस बल के साथ मुरपा के घने जंगल वाले क्षेत्र में पहुंचे ।इसी दौरान राहुल तुरी उर्फ आलोक जी पहले तो भागने लगा और भागने के दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जान बचाने के लिए एसपी के साथ चरही थाना प्रभारी गौतम ने भी जवाबी फायरिंग की और इस फायरिंग में राहुल तुरी को गोली लगी और ढेर हो गया. उसका एक साथी आकाश करमाली पुलिस की गिरफ्त में आ गया, जबकि एक फरार हो गया । राहुल तुरी उर्फ आलोक जी इन दिनों रामगढ़ और हजारीबाग पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. उसने रामगढ़, हजारीबाग और रांची जिले में अपना साम्राज्य बनाने के लिए कई घटना को अंजाम दिया था. साथ ही साथ कई निर्दोष की हत्या भी कर चुका है. बीते दिनों उरीमारी के सीसीएलकर्मी सह विस्थापित नेता की गोली मारकर हत्या कर दी और उसकी जिम्मेवारी भी ली थी.उसके बाद उसने कोयला क्षेत्र के कुछ जो इस घने जंगल में अपना डेरा जमाये रखा था. अलग-अलग मोबाइल और अलग-अलग नंबरों से ठेकेदारों और व्यवसाईयों को धमकी देकर लेवी वसूलता था और उसकी बात नहीं मानने पर घटना को अंजाम देता था. मूल रूप से वह लातेहार का रहने वाला था. उस पर रामगढ़, हजारीबाग और रांची जिले के कई थानों में 20 से अधिक मामले दर्ज हैं।

संवाददाता . आशीष कुमार मुखर्जी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *