रांची, बचरा : रैयत विस्थापित मोर्चा कार्यालय में झारखंड आंदोलन के जनक, पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 81 वा जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया l इस शुभ अवसर पर केक काट कर व उपस्थित लोगो को लड्डू खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता रामचन्द्र उरांव एवं संचालन झारखंड आंदोलनकारी जे. पी. महाराज ने किया l बतौर मुख्य अतिथि मोर्चा केंद्रीय उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन उपस्थित हुऐ l उन्होंने गुरूजी के अलग राज्य में संघर्ष आदि पर प्रकाश डाला एवं उनके दीर्घायु होने की कामना की । इस अवसर पर कलीम रिज़वी,मथुरा प्रसाद मंडल,सद्दाम हुसैन,राजा मेहता,अश्विनी मेहता,बीरू मुंडा,संतु प्रकाश, बसीर अंसारी, हैदर खान, इस्लाम अंसारी, अजीत जायसवाल, भजोराम,तस्दीक आलम,बाबूलाल भगत, जगजीत करमाली, बिनोद कुमार गंझू व अन्य उपस्थित थे l

संवाददाता . संजय ओझा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *