विधायक ने कहा 100 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का कर चुका हूं शुरुआत।
कुजू/रामगढ़ : ग्रामीणों की आवागमन की असुविधा को देखते हुए विधायक की अनुशंसा पर डीएमएफटी मद से जिला परिषद की निगरानी में 53 लाख की लागत से बनने वाली 400 मीटर की पीसीसी सड़क का मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने शिलान्यास किया ।
इस मौके पर जिला परिषद मांडू भाग 3 दयामंती देवी , कुजू दक्षिणी पंचायत मुखिया राकेश कुमार रॉक सहित जनप्रतिनिधियों ने नारियल फोड़कर पूजा अर्चना किया । मौके पर मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने कहा कि विधायक बनने के 1 महीने के अंदर मैं विभिन्न मदो से 100 करोड रुपए का योजना का शुरुआत कर दिया है । कई बड़ी योजनाओं की अनुशंसा की है । जो 2 महीने के अंदर धरातल पर दिखेगी । मैं प्रखंड के सभी मुखिया गण से कहना चाहता हूं कि चौक चौराहा में अगर मास्क लाइट की आवश्यकता है तो अपने लेटर पैड में मुझे लिख कर दे और भी योजनाओं के संबंध में जानकारी दें मैं अपनी ओर से हर प्रयास करूंगा । विधायक ने मां तारा कंस्ट्रक्शन के संवेदक रामजनम सिंह को गुणवत्ता पूर्ण काम करने का निर्देश दिया । वही कुजू दक्षिणी मुखिया राकेश कुमार रोक ने कहा कि ग्राम सभा के द्वारा योजनाओं का भेजने का काम किया था जो आज धरातल पर दिख रही है और आगे भी ऐसी योजनाओं के लिए प्रयास करता रहूंगामौके पर जिला परिषद सदस्य दयामंती देवी , आजसू प्रखंड अध्यक्ष नरेश महतो, मुखिया राकेश कुमार उर्फ रॉक, तेजनाथ महतो, हेमलाल महतो, गुड्डू सिंह, जय किशोर महतो ,जगदीश आडवाणी, कालेश्वर महतो, फुलेश्वर साव, विनोद मेहता, सुजीत सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।
आशीष कु.मुखर्जी. सरहुल न्यूज़