रामगढ़, कुजू : झारखंड सरकार के द्वारा ग्रामीण और ग्रामीण बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने और बौद्धिक विकास के लिए पंचायत ज्ञान केंद्र के नाम से हर पंचायत में पुस्तकालय खोला जा रहा है ।
उपायुक्त रामगढ़ के निर्देश पर मांडू प्रखंड के कुजू पश्चिमी पंचायत सचिवालय में पंचायत ज्ञान केंद्र पुस्तकालय का उद्घाटन पंचायत के मुखिया जय कुमार ओझा के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर व फीता काटकर किया गया । मौके पर पंचायत के प्रतिनिधि विद्यालय के कई शिक्षक शिक्षिका और ग्रामीण मौजूद थे । उद्घाटन करते हुए मुखिया जयकुमार हो जाने कहा कि बच्चों को शिक्षा देने के उद्देश्य से लाइब्रेरी खोला गया साथ ही कंप्यूटर शिक्षा भी दी जाएगी । हमारा प्रयास रहेगा कि निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा के लिए पंचायत में जल्द कंप्यूटर सेंटर खोला जाये । इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य संतोष कुमार मेहता पंचायत समिति सदस्य सुषमा केसरी उप मुखिया संगीता देवी , सूरज सिंह राजकीय मध्य विद्यालय कुजू की प्रधानाध्यापिका आशा रानी गुप्ता ,शिक्षिका मिंटू गुप्ता , बीना पांडे , वार्ड सदस्य संदीपा केसरी , वार्ड सदस्य मेघवाल रविदास , वार्ड सदस्य आशीष कुमार चौबे , वार्ड सदस्य मो हीरा , वार्ड सदस्य मो इमरान , वार्ड सदस्य सरिता देवी , वार्ड सदस्य शकुंतला देवी , वार्ड सदस्य सोनू मुंडा , वार्ड सदस्य नरेश करमाली , वार्ड सदस्य किरण देवी , वार्ड सदस्य सुरेश रविदास , वार्ड सदस्य राजेंद्र केसरी ग्रामीणों में पप्पू ठाकुर , फुदन मिश्रा, मनन गौड , अभिषेक ओझा , शंकर मेहता , कुला बाबा , सूरज कुमार सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे ।
आशीष कु.मुखर्जी / सरहुल न्यूज़