खलारी। शहीद शेख भिखारी एवं शहीद उमराव टिकैत उमराव की 167 वीं शहादत दिवस समारोह मनाने को लेकर बैठक संपन्न। इस संबंध में जानकारी देते हुए इकबाल हुसैन ने कहा कि शहीद शहीद शेख भिखारी मेमोरियल सोसाइटी के द्वारा बुधवार दोपहर 12 से डकरा स्थित वीआइपी सभागार शहीद शेख़ भिखारी एवं शहीद उमराव टिकैत की शहादत मनाई जाएगी । इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अंतिम तैयारी कर ली गई है। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कांके विधायक सुरेश बैठा, विशिष्ट अतिथि के रूप मे एनके एरिया महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता , संजीव कुमार,पीआर बरवार खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी, खलारी अंचलाधिकारी प्रणव अम्बष्ट उपस्थित होगे। वहीं इसके साथ क्षेत्र के सभी गणमान्य, बुद्धिजीवी वर्ग, समाज सेवी पंचायत प्रतिनिधि गण सहित ग्रामीण से इस शहादत दिवस समारोह में शामिल आग्रह किया। बैठक में इस्लाम अंसारी, जैनुल आबेदीन, नौशाद आलम, रिजवान अंसारी,हकीम खान,कलाम रिजवी असलम रिजवी,हैदर खान,मो नजीर हुसैन,बाबुलाल उरांव,मो जुल्फान,मो मोबीन, रंजीत यादव,मो इस्लाम सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।
संजय ओझा/सरहुल न्यूज़