रांची : राष्टीय जनता दल का एक प्रतिनिधिमंडल खलारी प्रखंड अध्यक्ष मो इस्माईल अंसारी के नेतृत्व में श्रम नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव से मुलाकात की..कोयलांचल नॉर्थ करणपुरा के तमाम ज्वलंत सवालों से मंत्री जी को अवगत कराया गया..खरवास के बाद मंत्री जी का एक कार्यक्रम कोयलांचल मे होना तय हुआ..मंत्री जी ने आश्वस्त किया है वह कोयलांचल आएंगे ..साथ में कोयला खदान और निजी कंपनियों के असंगठित मजदूरों से मिलेंगे..साथ में कोयलांचल में कार्यरत सभी निजी कंपनियों के भी अधिकारियों से बात करेंगे..साथ में महत्वपूर्ण सी सी एल एन के एरिया, पिपरवार,मगध आम्रपाली के महाप्रबंधक के साथ बैठक करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता रांची राजद जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र महतो ने कियाइस अवसर पर मो इस्माईल के साथ में भारत थापा, मिथलेश पासवान, सिद्धेश्वर ठाकुर,रमेश बैठा,सुरेश बैठा,मुना मिश्र ,रंजीत यादव आदि उपस्थित थे।
संजय ओझा/सरहुल न्यूज़