रामगढ़ जिला में एक बार फिर अपराधियों अपनी उपस्थिति दिखाई । रविवार 7.30 बजे शाम कोयला व्यवसायी के पुत्र को अपराधियों ने मारी गोली ।

कोयला व्यवसायी तपेश केशरी उर्फ भोंदा केशरी के पुत्र कोयला व्यवसायी अनिल केशरी पर चलाई गोली । गोली से अनिल केशरी को जांघ में गोली लगी , घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया । मौके पर मांडू इंस्पेक्टर सुरेश लिंडा ,कुजू ओपी प्रभारी मोहम्मद नौशाद , वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी दीपक कुमार सहित पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है । मामला रंगदारी या लेवी से जोड़कर देखा जा रहा हैं । घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोयला व्यवसायी तपेश्वर केशरी के पुत्र अनिल केशरी कुजू कोयला मंडी स्थित अपने कार्यालय में बैठा हुआ था इसी बीच बाइक में सवार 2 अपराधी आए जिसमें से एक अपराधी जो मास्क पहने हुआ था उनके कार्यालय में घुस गए । और अनिल केसरी को टारगेट करते हुए उसे पर गोली चलाई जो उसके जांघ में लगी । और एक गोली मिस कर गई । अपराधी गोली चलाने के बाद मौके से भाग निकले। घटना के बाद व्यवसाययों में दहशत का माहौल है । इधर पुलिस कार्यालय में लगे सीसीटीवी को खंगाल रहे हैं । किस घटना के बाद अमन श्रीवास्तव से अलग हुए राहुल दुबे अपना गैंग बनाकर क्षेत्र में अपना वर्चस्व बनाने में लगा हुआ है । इससे पूर्व 1 दिसंबर 2023 को अपराधी राहुल दुबे कोयला व्यवसायी कल्याण पांडे के कार्यालय में भी कल्याण पांडे को टारगेट बनाते हुए गोली चलाई थी परंतु वह बाल बाल बचे थे । इसी बीच गत दिनों सीसीएल तोपा कोलियरी चेक पोस्ट और गिद्दी सी चेकपोस्ट पर कई ग्राउंड गोली चलाकर कोयला व्यवसायों को धमकाया था । इस घटना के बाद उन्होंने इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि अगर कोयला व्यवसायी उसके फोन को रिसीव नहीं किया तो अंजाम बुरा होगा । इस घटना के बाद क्षेत्र के व्यवसायों में दहशत व्याप्त है ।

आशीष कु. मुखर्जी / सरहुल न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *