रांची,पिपरवार : स्व बानदे उरांव कल्याणपुर पंचायत के मुखिया के साथ- साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय नेता भी थे उनके पुण्यतिथि पर आज सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर एवं उनके चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया.
कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि रैयत विस्थापित मोर्चा केंद्रीय उपाध्यक्ष इक़बाल हुसैन ने कहा कि स्व बानदे उरांव कल्याणपुर पंचायत के मुखिया के साथ साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय नेता भी थे.उन्होंन अलग राज्य की लड़ाई को इस क्षेत्र से गति देने का काम किए थे. उनके मुखिया कार्यकाल में कई स्कूल, पुल पुलिया, भवन सड़क,निर्माण बजार, मेला आदि का विस्तार किया गया वे सादा जीवन उच्च विचार के धनी थे वे हम सबों के लिए प्रेरणा स्रोत थे. Jmm नेत्री सरोज देवी,धनेशवर गंझु, जे पी महाराज, बीरु मुंडा,मो जुलफान, शंकर साथ ,आदि ने सम्बोधित किया.पुण्य तिथी के अवसर पर गरीब असहाय महिलाओ और पुरुषो के बीच कम्बल वितरण किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता इंद्रजीत उरांव व संचालन पंकज दास ने किया.मोके पर जैपाल उरांव, दिरपाल उरांव, सुसिन देवी,मनिसा कुजूर, राजेश ठाकुर सहित कई लोग शामिल हुए।
संजय ओझा/सरहुल न्यूज़