रांची : उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधीक्षक रांची, बादल राज द्वारा आज दिनांक 23 दिसंबर 2024 को रांची जिले के सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन जिला शिक्षा अधीक्षक, कार्यालय कक्ष में किया गया।जिसमें सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श के उपरांत जिला शिक्षा अधीक्षक, द्वारा निर्देश देते हुए आठवीं प्री. बोर्ड परीक्षा, प्रोन्नति से संबंधित मामले पर चर्चा की गयी। 8 वी प्री बोर्ड परीक्षा के संबंध में सभी विद्यालयों को आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया गया। #RanchiSpeaks कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के भाषायी कौशल के विकास के संबंध में कार्य किया जाए, पेंशन संबंधी प्रस्ताव के संबंध में सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अगले छः माह तक सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों का पेंशनादि प्रपत्र एवं अन्य आवश्यक कागजात जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय को उपलब्ध करा दिया जाय, जिससे कि संबंधित शिक्षकों को उनके सेवानिवृति के समय सभी पावनाओं का भुगतान किया जा सके।उनके द्वारा अतिरिक्त इकाई पर कार्यरत शिक्षकों के संबंध में निर्देश दिया गया कि शिक्षकों की स्वीकृत इकाई, कार्यरत इकाई एवं कार्यरत पारा शिक्षकों की विवरणी का सही-सही मिलान करते हुए शुद्ध डेटा जिला शिक्षा कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे। डाटा में अशुद्धता की स्थिति में यदि अतिरिक्त इकाई पर शिक्षकों का पदस्थापन होता है तो उसकी संपूर्ण जवाबदेही संबंधित निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी की होगी। शिक्षक विहिन / एकल शिक्षकीय विद्यालय के संबंध में निदेश दिया गया कि सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी संबंधित विद्यालयो की सूची अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे। जिला शिक्षा अधीक्षक को विभिन्न माध्यमों, वाट्सएप के माध्यम से विद्यालयों में भ्रष्टाचार की सूचना प्राप्त हुई है, जिसके लिए सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को कड़ा निर्देश दिया गया। जिले के सभी निकासी एव व्ययन पदाधिकारी की यह पहली बैठक जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय प्रकोष्ठ में निर्धारित की गयी एवं इस प्रकार की समीक्षा बैठक प्रत्येक माह किये जाने का निर्णय लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *