रांची: शेख भिखारी मेमोरियल सोसायटी एनके पिपरवार के तत्वावधान में डकरा स्थित वीआइपी सभागार में इकबाल हुसैन कि अध्यक्षता में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अशोक कुमार मुखर्जी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप मे महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता उपस्थित थे। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे अशोक कुमार मुखर्जी तथा विशिष्ट अतिथि एनके एरिया महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता का बुके देकर एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने बारी-बारी अल्पसंख्यक अधिकार दिवस चर्चा की गई। वहीं इकबाल हुसैन ने बताया कि अल्पसंख्यक अपने अधिकार के प्रति जागरूक नहीं है जिससे लेकर अल्पसंख्यक को शोषण एवं उनके अधिकारों से वंचित हैं इसलिए हम अल्पसंख्यकों को अपने अधिकार की रक्षा और उनके प्रति समाजिक दृष्टिकोण को सकारात्मक बनाने के उद्देश्य से मनाया जा रहा है ताकि अल्पसंख्यक एक होकर जागरुक बनें और आपसी भाईचारा बनाए रखने की बात कही। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप मे डकरा कालेज के प्रोफेसर अशोक कुमार मुखर्जी ने कहा कि देश के भीतर धार्मिक ,जातीय, नस्लीय और भाषाई अल्पसंख्यकों के अधिकारों के संरक्षण के महत्व पर जोर देने के लिए 18 दिसंबर 1992 में संयुक्त राष्ट्र के घोषणा के पाश्चात्यत 1992 नेशनल कमीशन फार माइनिरिटी एक्ट लागू किया गया । जिसके अनुच्छेद 29 और 30 में अल्पसंख्यको के अधिकार पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई जिसे जानने और समझने की जरूरत है। वहीं उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा पर विशेष रूप से बल दिया।इस बैठक में शहीद शेख भिखारी शहीद उमराव टिकैत सिंह का 8 जनवरी को शहादत दिवस बनाने की बात कही । वहीं कार्यक्रम का संचालन इस्लाम अंसारी के द्वारा किया गया।इस मौके पर तौहीद अंसारी,मो सुल्तान,मो असलम रिजवी,सलामत अंसारी,मो इस्लाम अंसारी,मो मुबारक अंसारी, अमजद खान, हैदर खान, अख्तर खान,मो सरफराज खान, जैनुल ख़ान, जैनुल आबेदीन, अब्दुल मजीद,मुस्ताक अहमद, जिशान अहमद,मो कलीम रिजवी मो बशीर,मो हुसैन सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।

संजय ओझा, सरहुल न्यूज, खलारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *