रांची: उपायुक्त रांची मंजूनाथ भजंत्री द्वारा आज दिनांक- 04 दिसंबर 2024 को समाहरणालय ब्लॉक- ए स्थित कॉन्फ्रेंस कक्ष में शहरी क्षेत्र में विभिन्न जल स्त्रोतों के संरक्षण हेतु अतिक्रमण मुक्त एवं प्रदूषण मुक्त कराने हेतु टास्क फोर्स का गठन से संबंधित बैठक आयोजित किया गया।बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक रांची, चंदन कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक रांची, राजकुमार मेहता एवं अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) रांची, उत्कर्ष कुमार, अपर नगर प्रशासक रांची, (नगर निगम रांची), संजय कुमार, उप समाहर्ता सह प्रभारी जिला विधि शाखा रांची, संजय कुमार उपस्थित थे।उपायुक्त रांची, मंजूनाथ भजंत्री द्वारा सभी सम्बंधित पदाधिकारियों को विभिन्न जल स्रोतों के आस-पास अतिक्रमण हटाने एवं प्रदूषण को रोकने हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा शहरी क्षेत्र के सभी जल स्रोतों की उनके मूल नक्शा के आधार पर उनका आकार चिन्हित करते हुए जल क्षेत्र की भूमि तथा के आसपास की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण/ झारखंड भवन उप विधि का उल्लंघन कर बनाया गए अवैध निर्माण को चिन्हित किया जाए। अतिक्रमण मुक्त कराए गए क्षेत्र का स्पष्ट सीमांकन किया जाए ताकि दोबारा इस क्षेत्र पर अतिक्रमण होने पर आसानी से इसे चिन्हित किया जा सकें एवं इसे अतिक्रमण मुक्त रखने हेतु संबंधित राजस्व कर्मचारी एवं नगर प्रबंधक की व्यक्तिगत जवाब देने निर्धारित की जाए। इनके द्वारा ऐसे क्षेत्रों का नियमित अंतराल पर निरीक्षण किया जाए एवं अधिग्रहण की स्थिति पाए जाने पर तत्काल संबंधित वरीय पदाधिकारी को रिपोर्ट किया जाए।उपायुक्त रांची, उपायुक्त द्वारा सभी सम्बंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा की शहरी क्षेत्र में विभिन्न जल स्त्रोतों के संरक्षण हेतु अतिक्रमण मुक्त एवं प्रदूषण मुक्त कराने के लिए सभी सम्बंधित जगह से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया जिसमें भूसूर नदी, हिनू, कांके डैम एवं सभी जगह जहाँ अतिक्रमण हैं वहां पर कार्रवाई करें।