रामगढ़/कुज्जू : हर घर नल जल योजना के तहत निलेश कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा बूमरी पंचायत के बूमरी , कंजगी और चपरी के घर गली में पीसीसी सड़क काटकर पाइप लाइन बिछाया गया । और कई जगह अधूरा भी है । पाइप लाइन बिछाने के बाद कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा पीसीसी सड़क को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है । जिसको लेकर बूमरी पंचायत के मुखिया करण कुमार बेदिया ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के पदाधिकारीओ से पीसीसी सड़कों की मरम्मत को लेकर कई बार बात किया परंतु कोई भी सकारात्मक पहल नहीं किया गया । मुखिया करण कुमार बेदिया ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइड इंचार्ज सौरव कुमार से बात करने पर सिर्फ आश्वासन दिया । परंतु काम नहीं किया गया । जिससे क्षेत्र के ग्रामीण काफी आक्रोश में है । इस संबंध बूमरी पंचायत के मुखिया करण कुमार बेदिया कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को आवेदन देकर विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त किए गए पीसीसी सड़कों की मरम्मती करने का मांग किया है ।साथ ही इसकी प्रतिलिपि उपायुक्त रामगढ़ और उपविकास आयुक्त को भी दिया है ।