संवाददाता/आशीष कुमार मुखर्जी

रामगढ़ : अवैध कोयले की कारोबार की लगातार सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार के निर्देश पर कुजू ओपी क्षेत्र अंतर्गत पिंडरा परियोजना की ओबी डंप के पीछे जंगल से कुजू ओपी पुलिस ने लगभग 50 टन कोयला जब्त किया ।

बताया जाता है कि कोयला तस्करों के द्वारा कुजू ओपी क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार कोयले की अवैध कारोबार चलाया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार को सूचना मिली कुजू ओपी क्षेत्र के पिंडरा परियोजना में ओबी डंप के पास कोयला तस्करों के द्वारा जंगल में कोयला जमा किया जा रहा है । जिस पर पुलिस अधीक्षक रामगढ़ के निर्देश पर कुजू ओपी प्रभारी दिगंबर पांडे पुलिस बल और सीसीएल सुरक्षा कर्मियों के साथ जंगल में छापामारी कर लगभग 50 मीट्रिक टन कोयला जब्त किया । जब्त कोयले को सीसीएल प्रबंधन को सौंप दिया गया । साथ ही जंगल के पास अवैध कोयले के मुहानों को डोजरिंग कर बंद कर दिया गया । ज्ञात हो कुजू ओपी क्षेत्र के कई क्षेत्रों में अब भी कोयले का अवैध कारोबार के लिए कोयला जमा किया जा रहा है । इस मौके पर ओपी प्रभारी दिगंबर पांडे ,सीसीएल सुरक्षा विभाग के हेमंत सिंह , रॉकेट मुर्मू , बिट्टू बंगाली, शंकर राम , मोइन खान , नागेश्वर मुंडा सहित कई सुरक्षा कर्मी मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *