आशीष कुमार मुखर्जी/सरहुल न्यूज़

रामगढ़ : जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक होती जा रही है । झारखंड की राजनीति में सरगर्मी बढ़ती जा रही है। सभी पार्टियों अपनी अपनी प्रत्याशियों के लिए स्टार प्रचारक उतार रहे हैं ।

मांडू विधानसभा अब दिलचस्प मोड़ लेती जा रही है । आज मांडू विधानसभा के कुजू पब्लिक हाई स्कूल के मैदान में इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल के पक्ष में महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद सह उर्दू के कवि और कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने चुनावी सभा को संबोधित किया । जिसमें उसने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार से झूठ की सरकार है जिसने लोगों को ठगने का काम किया है । झारखंड के एक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हराने के लिए खुद प्रधानमंत्री केंद्र के गृहमंत्री स्वास्थ्य मंत्री सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री को झारखंड में उतार दिया है । भाजपा सिर्फ झारखंड में खनिज संपदा लूटना चाहती है और देश में नफरत की राजनीति कर रहे हैं। और कांग्रेस नफरत की राजनीति के बीच आपसी प्रेम और सौहार्द की दुकान खोलना चाहती है । मांडू विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी जीपी पटेल के पक्ष में वोट मांगते वह कहां की जात-पात की बातें भूलकर उनको वोट देकर झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनाये। इमरान प्रतापगढ़ी ने शायराना अंदाज में ही भाजपा के सभी नेताओं को तंज कसा ।उन्होंने जाते-जाते लोगों से संकल्प भी लिया । ऐसा माना जा रहा है इमरान प्रतापगढ़ी के मांडू विधानसभा दौरा कांग्रेस के लिए जान फूक दी है । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सागर महतो व संचालन के एव जेएमएम डाड़ी लखन महतो ने किया । इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी जीपी पटेल, वरिष्ठ कांग्रेसी सह पूर्व प्रत्याशी कुमार महेश सिंह, कांग्रेसी नेता संतोष मेहता, मिथिलेश मेहता ,जेएमएम केंद्रीय सदस्य राजकुमार महतो , कांग्रेस प्रदेश सचिव धर्मराज राम, आरजेडी जिला अध्यक्ष मोहम्मद गुलजार अंसारी , वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नीरज झा उर्फ पप्पू झा , राष्ट्रीय जनता दल वरिष्ठ नेता सह पूर्व प्रत्यासी शाहिद सिद्दीकी , माले केंद्रीय नेता मिथलेश सिंह , जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष नरेश हांसदा, सुधीर सिंह गुलजार अंसारी , माले नेता पच्चू राणा ,माले नेता लाली बेदिया , जेएमएम नेता मोहन महतो ,दीपक सिंह , आकाश ओझा , गुलाम नबी सहित वरिष्ठ नेता सहित गठबंधन के सभी दल के नेता और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *