आशीष कुमार/सरहुल न्यूज़

रामगढ़ में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ( जेबीवीएनएल) ट्रांसफार्मर रिपेयर वर्कशॉप में अचानक से भीषण आग लग गई । इस आगजनी में करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है । आग लगने के कारण ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप में रखे सामान पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गया । जिससे आने वाले समय में जिले के लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है । बताते चले इसी कैंपस में बिजली विभाग के कर्मियों के रहने के आवास भी है । यहां अचानक देर रात ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप (टीआरडब्ल्यू) से भीषण आग की लपटे उठने लगी और देखते ही देखते ये लपटें आसमान छूने लगी आग के कारण गोदाम में रखें ट्रांसफार्मर में डालने जाने वाले तेल के ड्रम फटने लगे और आग की तीव्रता और बढ़ने गई । आग की विकराल रूप को देख स्थानीय लोगों के साथ-साथ बिजली विभाग के कर्मियों ने अधिकारियों के साथ-साथ फायर ब्रिगेड की टीम, पुलिस की टीम को फोन किया. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आग की विकराल स्थिती को देखकर स्थानीय पुलिस ने मिलिट्री फायर ब्रिगेड वाहन, सीसीएल से फायर ब्रिगेड की गाड़ी, (टाटा) वेस्ट बोकारो घाटों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए बुलाया गया। करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लगभग आठ फायर ब्रिगेड के गाड़ियों द्वारा आग की तीव्रता को कम किया गया और फिर आग पर काबू पाया गया । आग लगने का कारण का पता नहीं चल पाया है । नुकसान का अनुमान भी बिजली विभाग के कर्मी और अधिकारी फिलहाल बताने में असमर्थ दिख रहे हैं । लेकिन आपकी भयावता और भीषणता को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि करोड़ों रुपए के समान इस आग में जलकर स्वाहा हो गए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *