संजय ओझा / सरहुल न्यूज़
रांची: प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी डकरा कोलियरी में काली पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है..आज के बैठक में खान प्रबंधक अशोक कुमार के अध्यक्षता में किया गया पिछले वर्ष कि आय व्यय का हिसाब प्रस्तुत किया गया तथा पूर्व के कमेटी को ताली बजाकर स्वागत किया गया तथा नई कमेटी का गठन किया गया।संरक्षक परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह अध्यक्ष खान प्रबंधक अशोक कुमारउपाध्यक्ष जय मंगल सिंह, टूपा महतो ,कमल गोगवानी, कंचन महतो, नंदलाल चौहान ,सचिन सुरेंद्र चौहान M,Sउपसचिव देवपाल मुंडा, कृष्ण कुमार ,महेंद्र राम ,राजदेव राम नरेश करमाली।कोषाध्यक्ष सुखराम सेठ उप कोषाध्यक्ष मुमताज अहमद।निगरानी कमेटी तनवीर साहब विक्रम साहब प्र प्रीति दास साहब।कार्यकारिणी सदस्य डी 0न 0सिंह बबलू महतो सुरेंद्र प्रसाद बरतू मुंडा रविंद्र गोसाई संदीप पांडे बालमुकुंद पांडे लक्ष्मण राम संजय प्रसाद मोहन पांडे ठाकुरदास करमाली अभिराम परीडा बसंत उरांव राजू गंझु पवन कुमार।आज के बैठक में निम्नलिखित व्यक्ति उपस्थित हुए अजय सिंह राजदेव राम सिम लाल कुमार जयपाल सिंह, सुरेंद्र मुंडा, सुरेंद्र प्रसाद बांकेलाल रंजीत केसरी अन्य गण मान व्यक्ति उपस्थित थे ।